Coronavirus: WHO के प्रमुख Tedros Adhanom बोले- बेहद खतरनाक है Delta Variants | वनइंडिया हिंदी

2021-06-26 4,107

Coronavirus: WHO chief Tedros Adhanom said - Delta Variants are extremely dangerous.

कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट ने इस वक्त भारत समेत दुनियाभर में हाहाकार मचा रखा है. दुनिया के कम से कम 85 देशों में अभी तक इस वायरस के मिलने की पुष्टि हो चुकी है. अब तक पाए गए दूसरे वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा तेजी से फैलने वाला ये वेरिएंट उन लोगों में ज्यादा फैल रहा है जिन लोगों का अभी तक टीकाकरण नहीं हुआ.


#DeltaVariants #Coronavirus #WHO